किसी को भी डरने और चिंता करने की जरूरत नहीं, बंगाल या देश छोड़ना नहीं पड़ेगा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक राज्य में संशोधित नागरिकता कानून लागू नहीं होगा। सीएम ने सीएए के खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया। साथ ही कहा कि यह कैसे हो सकता है कि वे 18 साल की उम्र में सरकार चुनने के लिए वोटिंग करें लेकिन उन्हें विरोध करने का अधिकार न दिया जाए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा है कि किसी को भी बंगाल या देश छोड़ना नहीं पड़ेगा। डरने और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह आंदोलन जारी रहेगा और सफलता हासिल होगी। छात्र इस काले कानून का विरोध क्यों नहीं कर सकते? केंद्र सरकार प्रदर्शकारी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें यूनिवर्सिटियों से निष्कासित कर रही है।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: No one will have to leave Bengal or the country. This movement will continue & it will be a success. Don't be scared and worried. pic.twitter.com/te6rnf0DyU
— ANI (@ANI) December 27, 2019
केंद्र सरकार को दी चेतावनी
बता दें कि बीते गुरुवार को ममता बनर्जी ने सीएए को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था मैं भाजपा को आगाह करना चाहती हूं कि वह आग से न खेलें। जब तक नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस नहीं लिया जाता तब तक हम यूं ही शांतिपूर्वक धरने पर बैठे रहेंगे। एक सभा के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी अपने किए वादे पूरे नहीं कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS