ममता बनर्जी ने निलंबित सांसदों का किया सपोर्ट, कृषि बिल को बताया अकाल लाने वाला कानून

ममता बनर्जी ने निलंबित सांसदों का सपोर्ट किया है। साथ ही कृषि बिल के खिलाफ भी उन्होंने सख्त टिप्पणी की है। बता दें कि राज्यसभा से आज सभापति वेंकैया नायडू ने 8 सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
कृषि बिल को बताया अकाल लाने वाला कानून
कृषि बिल के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कृषि बिल देश में अकाल लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरन इस कानून को पारित करवा दिया। इस दौरान बीजेपी के कई सदस्य सदन से अनुपस्थित थे। इस बिल के समर्थन के लिए बीजेपी के पास बहुमत नहीं था। इसके बावजूद इस कानून को सदन से मंजूरी मिल गई।
When a division was asked for, as per Parliamentary rules, BJP due to having less members present, resorted to violence to pass agriculture bills. Central Govt took power of states to regulate prices for farmers & are orchestrating 'food-pandemic': Mamata Banerjee, West Bengal CM pic.twitter.com/TXP2JZRjfv
— ANI (@ANI) September 21, 2020
निलंबित सांसदों का किया सपोर्ट
रिपुन बोरा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विभिन्न दलों के निलंबित सांसदों से बात की, जो सदन (राज्यसभा) से निलंबन के खिलाफ गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने हमसे अपनी संवेदना व्यक्त की और हमारा पूरा समर्थन किया।
West Bengal CM Mamata Banerjee spoke to the suspended MPs from different parties who are protesting at Gandhi statue against suspension from the House (Rajya Sabha) & expressed solidarity & her full support to us: Ripun Bora, one of the suspended Congress Rajya Sabha MPs to ANI pic.twitter.com/LgujGnQcrU
— ANI (@ANI) September 21, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS