मिशन 2024: बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने शरद पवार से की मुलाकात, राहुल गांधी पर कसा तंज, दी नसीहत

पश्चिम बंगाम (West Bengal) में जीत फतेह करने के बाद अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) देश में होने वाले आम चुनाव 2024 को लेकर घेराबंदी कर रही हैं। बुधवार को ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar) से मुंबई में मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने तीन दिनों तक दिल्ली का दौरान किया था और इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। ममता बनर्जी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
ममता का राहुल पर तंज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी तैयारियों में जुटी हुई हैं। मुंबई पहुंची ममता बनर्जी ने न सिर्फ कांग्रेस नीत यूपीए के वजूद पर सवाल उठाए बल्कि राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब आप विदेश घुमते रहेंगे तो बीजेपी पर कहां से ध्यान देंगे और कैसे उन्हें हराएंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर आप आधा समय विदेश में रहेंगे तो राजनीति कैसे होगी। आपको पूरा समय राजनीति में भी बिताना होगा।
शिवसेना के नेताओं से भी की मुलाकात
ममता बनर्जी में मुबंई में सिर्फ शरद पवार से ही मुलाकात नहीं की बल्कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत से भी मुलाकात की। शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता दीदी ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलने महाराष्ट्र आई थी। देश में आज जो फासीवाद चल रहा है, उसके खिलाफ देश में एक मजबूत वैकल्पिक ताकत बनाई जानी चाहिएष। मैं राजनीतिक चर्चा के लिए शरद पवार के पास आई हूं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने किसी भी कांग्रेस नेता से मुलाकात नहीं की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS