ममता बनर्जी आज भबानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शुक्रवार को भबानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पश्चिम बंगाल में भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (Bhabanipur Assembly seat by-election) 30 सितंबर को होगा।
चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर और ओडिशा के पिपली निर्वाचन क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे। मतों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भबानीपुर विधानसभा सीट मई में खाली कर दी थी, जिससे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया।
ममता बनर्जी ने बुधवार को चेतला में टीएमसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुष्टि की थी कि वह 10 सितंबर को भबानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि केवल भगवान जानता है कि 2021 में कैसे चुनाव हुए। केंद्र ने झूठ बोला, फिर भी मुझे हरा नहीं सका। नंदीग्राम में मुझ पर हमले के पीछे एक साजिश थी। बाहर से हजारों गुंडे बंगाल को गुमराह करने आए। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच, भारत के चुनाव आयोग की घोषणा ने दोनों मुख्य दलों को उपचुनाव के लिए बहस शुरू करने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि जिन जिलों चुनाव होने हैं वहां पर आदर्श आचार संहिता लागू है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS