विपक्षी एकजुटता के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव

विपक्षी एकजुटता के बीच ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- TMC अकेले लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव
X
Lok Sabha Elections 2024: टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। विपक्षी एकजुटता कवायद के बीच उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस 2024 का लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।

Lok Sabha Elections 2024: टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है। विपक्षी एकजुटता कवायद के बीच उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस 2024 का लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।

ममता बनर्जी ने विपक्षी एकजुटता की कवायद को बड़ा झटका देते हुए आज गुरुवार यानी 2 मार्च को कहा कि तृणमूल कांग्रेस TMC अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी का गठबंधन अब सिर्फ जनता के साथ होगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों के समर्थन से लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो भी भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं वो टीएमसी को वोट करेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर दिन कई नेता विपक्षी एकजुटता के लिए रैली कर रहे हैं, इसी बीच टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान ने विपक्ष की नई चिंता बढ़ा दी है।

इसके पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बुधवार यानी एक मार्च को अपने जन्मदिन पर को चेन्नई में एक रैली की थी। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव सहित कई नेता वहां पहुंचे थे। इस दौरान भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सभी नेताओं ने एकजुट होने की बात दोहराई थी।

पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की हार को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस-माकपा और बीजेपी के बीच अनैतिक गठबंधन था जिसके चलते कांग्रेस को जीत दर्ज हासिल हुई है। सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी बायरन बिस्वास जीते हैं। बायरन बिस्वास को यहां 97 हजार 667 वोट मिले हैं। वहीं, टीएमसी के देवाशीष बनर्जी को 64 हजार 681 वोट मिले हैं। इसके साथ ही यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है। बीजेपी के कैंडिडेट दिलीप शाह को 25 हजार 815 वोट मिले हैं।

Tags

Next Story