पेट्रोल-डीजल में टैक्स मामले पर ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी को जवाब, दीदी बोलीं- राज्यों पर ऐसे दबाव नहीं बना सकते

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (CM of States) के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी मुख्यमंत्रियों पर महंगाई का बम फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने वैट कम नहीं किया। पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम राज्यों पर ऐसा दवाब नहीं बना सकते हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर ममता बनर्जी मीडिया से बातचीत की। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह स्पष्ट करना जरूरी है, ताकि नागरिकों को सच्चाई का पता चले। महाराष्ट्र को केंद्रीय कर का 5.5 फीसदी मिलता है। कुल प्रत्यक्ष कर में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 38.3 फीसदी है। देश में सबसे ज्यादा जीएसटी महाराष्ट्र से है। प्रत्यक्ष कर और जीएसटी दोनों में नंबर वन है। उद्धव ने साफ कहा कि केंद्र सरकार से सभी राज्यों को समान व्यवहार की उम्मीद है।
बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोधी राज्य सरकारों को आड़े हाथों लिया और जिन राज्यों ने दाम कम नहीं किए उनकी भी लिस्ट तैयार रखी थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में अंतर है। पीएम ने कहा कि मुंबई में पेट्रोल 120 रुपये लीटर बिक रहा है जबकि केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में 102 रुपये लीटर और तमिलनाडु में 111 रुपये और जयपुर में 118 रुपये लीटर बिकरहा है। उन्होंने कई राज्यों से वैट कम करने के लिए कहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS