Mamata Banerjee PC: पीएम मोदी से मिलने के बाद भड़की ममता बनर्जी, बोलीं- बंगाल को नहीं मिल रहा पैसा

Mamata Banerjee PC: पीएम मोदी से मिलने के बाद भड़की ममता बनर्जी, बोलीं- बंगाल को नहीं मिल रहा पैसा
X
Mamata Banerjee PC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम से मुलाकात के ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।

Mamata Banerjee And PM Modi Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज 20 दिसंबर को संसद में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की हैं। पीएम से मुलाकात काे बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल का बचा हुआ पैसा नहीं दे रही है। वो गरीबों का पैसा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें 100 दिन का बकाया रुपया नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया। पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी।

सीएम ममता ने आगे कहा कि आवास योजना की स्कीम बंद कर दी गई। फाइनेंस कमीशन का भी बंगाल को पैसा नहीं मिल रहा है। हम पहले भी तीन बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं। आज पीएम ने कहा है कि हमारे ऑफिसर और आपके ऑफिसर मिलकर बात करेंगे। पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी है।

INDIA गठबंधन की मीटिंग पर क्या बोलीं ममता

इसके साथ ही बीते दिन मंगलवार को दिल्ली में हुई विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा कि मीटिंग में मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें:- INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग... साझा रैली समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Tags

Next Story