Mamta Banerjee: केंद्र सरकार के खिलाफ सीएम ममता ने खोला मोर्चा, बोलीं- चुनाव के समय बीजेपी करवाती है हिंसा...

Mamta Banerjee Targeted PM Modi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार कई गंभीर आरोप लगाए और टीएमसी पर तीखा हमला बोला। एक तरफ जहां अमित शाह कोलकाता में रैली को संबोधित कर रहे थे, तो दूसरी ओर ठीक उसी समय ममता बनर्जी मनरेगा योजना के भुगतान को लेकर राज्य विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। ममता बनर्जी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही टीएमसी ने गृह मंत्री के बयानों पर पलटवार भी किया है।
ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन दौरान ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के 21 लाख लोगों का बकाया केंद्र सरकार ने रोक रखा है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा और आवास योजना की लंबित धनराशि जारी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल के लोगों को योजनाओं से वंचित कर रही है। उन्होंने कहाकि हमारी निडर लड़ाई जारी है। टीएमसी के विधायकों ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On Union Home Minister Amit Shah's statement, West Bengal Minister and TMC leader Dr. Shashi Panja says, "...Why did they say 2026 (assembly elections) suddenly?... They understand the numbers... The 77 seats that the BJP won in 2021 and the seats… pic.twitter.com/NQHYChQ2dC
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बंगाल में हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ:-सीएम
भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता ने दावा किया कि त्योहारी सीजन के दौरान हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई,लेकिन बीजेपी चुनाव से पहले और बाद में झड़पें कराती है। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में विभाजनकारी राजनीति का सहारा ले रही है। दुर्गा पूजा और काली पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई, लेकिन हिंसा की एक भी घटना सामने नहीं आई। छठ पूजा में भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लेकिन चुनाव से पहले और बाद में ही उन्होंने (भाजपा) राज्य में हिंसा और दंगे जैसी स्थिति पैदा की।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोंग का लगाया आरोप
केंद्र में भाजपा पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए बंगाल की सीएम ने कहा वे हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, क्योंकि वे केंद्र में सत्ता में हैं। मैं कभी भी (केंद्रीय एजेंसियों के) अधिकारियों को दोष नहीं देता, लेकिन ये जरूर कहुंगी की वे (भाजपा) बहुत लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे। भाजपा ने ईडी और सीबीआई की मदद से चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने की कोशिश की।
कांग्रेस और वाम मोर्चे पर भी भड़की सीएम बनर्जी
ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कांग्रेस और वाम मोर्चे पर निशाना साधते कहा विपक्ष में कुछ दल आदतन झूठे हैं। वे राज्य के विकास में योगदान नहीं देना चाहते हैं। यहां तक कि वे केंद्रीय धन को रोकने के पक्ष में भी बोल रहे हैं। राज्य में विकास संबंधी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहे हैं।
गृह मंत्री के बयानों पर किया पलटवार
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता डॉ. शशि पांजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री को अचानक 2026 (विधानसभा चुनाव) क्यों याद आ गया? वे संख्याओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2021 में जो 77 सीटें जीतीं और 2019 में जो सीटें जीतीं, उन्हें एमपी और एमएलए दोनों सीटें नहीं मिलेंगी, इसलिए बीजेपी डरी हुई है।
ये भी पढ़ें:- Telangana Election 2023: तेलंगाना में किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार लड़ने जा रहे चुनाव, संख्या देखकर चौंक जाएंगे आप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS