बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- 6 महीने तक नहीं किया कोई काम, जानें पूरा मामला

बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- 6 महीने तक नहीं किया कोई काम, जानें पूरा मामला
X
शनिवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 6 महीने में कुछ काम नहीं किया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद लगातार कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच शनिवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 6 महीने में कुछ काम नहीं किया है। बल्कि पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए।

बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए 30 हजार करोड रुपए कुछ भी नहीं है। जबकि पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम होना चाहिए। सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी को टीकाकरण करना केंद्र के अंतर्गत आना चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार के पास नए संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास के लिए करोड़ों रुपया खर्च करने के लिए पैसा है। लेकिन वैक्सीन के लिए नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल के साथ केंद्र की मोदी सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर ही केंद्रीय टीम बंगाल भेज दी गई।

आगे कहा कि जनता के जनादेश को मानने के लिए बीजेपी तैयार ही नहीं है। मैं हिंसा का कभी समर्थन नहीं करती हूं। यह सभी फर्जी खबरें हैं और फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं। अभी हाल ही में 2 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आए। जिसमें बंगाल में टीएमसी ने मोर्चा मारा, तो वहीं बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रहे।

Tags

Next Story