चिंता: कोरोना वैक्सीन की 3 डोज लेने के बाद भी व्यक्ति ओमिक्रोन वैरिएंट से हुआ संक्रमित, न्यूयॉर्क से आया था मुंबई

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। लेकिन टेंशन की बात यह है कि वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति भी कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से मुंबई लौटा 29 वर्षीय एक व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गयाा है।
बीएमसी के द्वारा कहा गया है कि ने कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए व्यक्ति ने फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन की तीन खुराक ली थी। वह 9 नवंबर को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीएमसी ने यह भी बताया है कि व्यक्ति के ने संपर्क में आने वाले दो लोगों की भी जांच की गई। लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। एहतियातन, संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उसमें अभी तक कोई सिम्टम्स नहीं हैं।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 40 तक पहुंची
बता दे कि पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। इनमें 15 केस मुंबई से हैं। इन 15 में से 13 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अभी तक ओमिक्रॉन संक्रमितों में कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS