राजस्थान के जयपुर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: मार्बल कटर से आरोपी ने ताई के किए 10 टुकड़े, ऐसे हुआ खुलासा

राजस्थान के जयपुर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: मार्बल कटर से आरोपी ने ताई के किए 10 टुकड़े, ऐसे हुआ खुलासा
X
दिल्ली के बाद अब राजस्थान में श्रद्धा हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भतीजे ने अपनी ताई की ही हत्या कर दी।

दिल्ली के बाद अब राजस्थान में श्रद्धा हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भतीजे ने अपनी ताई की ही हत्या कर दी। बीते दिनों दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को कोई नहीं भूल पाया है, जहां श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब ने उसके 35 टुकड़े कर दिए थे और अब जयपुर शहर के विद्याधर नगर इलाके में एक भतीजे ने अपनी ताई के 10 टुकड़े कर दिए।

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हथौड़े से सिर फोड़ कर महिला की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मार्बल कटर से शव के 8 से 10 टुकड़े कर दिए है। आरोपी शख्स पेशे से इंजीनियर है। उसने अपनी ताई सरोज की हत्या कर शव के टुकड़े दिल्ली-सीकर नेशनल हाईवे के एक जंगल में फेंक दिए थे। आरोपी ने 11 दिसंबर को इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।

मार्बल कटर से किए टुकड़े

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी का नाम अनुज शर्मा बताया जा रहा है पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि सरोज उसे एक धार्मिक समारोह में जाने से रोक रही थी। इस बात से नाराज होकर उसने ताई की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने योजना बनाई और मार्बल कटर से शव के टुकड़े कर सूटकेस में रखकर फेंक आया। पुलिस ने अभी तक हत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं किया है।

बहनों को हुआ शक

बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अभी मामले की जांच जारी है। आरोपी ने ही ताई के लापता होने की जानकारी बड़ी बहन को दी थी। विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। मां की हत्या में दोनों बहनों को चचेरे भाई अनुज शर्मा पर शक था। जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या 11 दिसंबर की सुबह साढ़े 8 बजे की थी।

Tags

Next Story