मंडोली जेल में कैदियों के पास से मिले 30 से ज्यादा मोबाइल फोन

मंडोली जेल में कैदियों के पास से मिले 30 से ज्यादा मोबाइल फोन
X
मंडोली जेल में छापेमारी के दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों के पास से 30 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किये, मोबाइल फोन के बाद जेल प्रसाशन ने जांच के आदेश दिए है

मंडोली जेल में छापेमारी के दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों के पास से 30 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किये है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मंडोली जेल से कैदियों के पास से फोन बरामद हुए है। इससे पहले भी प्रशासन को कैदियों के पास से फोन मिले है। कैदियों के पास से मिलेमोबाइल फोन के बाद जेल प्रसाशन ने जांच के आदेश दिए है। प्रशासन यह पता लागने की कोशिश कर रही है कि कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन की तरफ से मंडोली जेल में जेल नंबर 11, 12 और 13 में एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान प्रशासन को कैदियों के पास से मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर और कई सिम कार्ड मिले है। बरामद किये गए मोबाइल फोन में से ज्यादातर फोन एंड्राइड है। कैदियों के पास से मिले मोबाइल फोन के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।

Tags

Next Story