मैंगो डिप्लोमेसी: Bangladesh PM शेख हसीना ने पीएम मोदी को भेजे 2,600 किलो Mangoes, ममता भी भेज चुकी हैं आम

मैंगो डिप्लोमेसी: Bangladesh PM शेख हसीना ने पीएम मोदी को भेजे 2,600 किलो Mangoes, ममता भी भेज चुकी हैं आम
X
पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आम भेजे और अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पीएम नरेंद्र मोदी को उपहार में आम भेजे हैं।

कहते हैं आम फलों का राजा है और संबंधों में मिठास लाने के लिए फलों का उपहार भेजना नाराजगी को दूर करना होता है। पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आम भेजे और अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पीएम नरेंद्र मोदी को उपहार में आम भेजे हैं। इन दिनों आम का मौसम भी है। लेकिन मैंगो के जरिए डिप्लोमेसी की जा रही है।

पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बंगाल की सीएम ममत बनर्जी दोनों के लिए 2,600 किलो ग्राम आम भेजे हैं। बांग्लादेश की मीडिया ने इसकी पुष्टि की है। भारत हमेशा बांग्लादेश की मदद के लिए खड़ा रहता है।




शेख हसीना ने भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी, ममता बनर्जी, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब को 2600 किलोग्राम हरिभंगा आम भेजा है। आम सोमवार को दिल्ली में बांग्लादेशी दूतावास पहुंचे और उन्हें विदेश मंत्रालय भेज दिया गया। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने कहा कि हमारे पास बहुत मीठे और स्वादिष्ट आम हैं। हमने उनका भरपूर उत्पादन किया है। हम अपने पड़ोसियों और दोस्तों के साथ अपनी खुशी और निश्चित रूप से स्वादिष्ट आम साझा करना चाहते हैं।

ममता बनर्जी को देती रही हैं उपहार

वहीं दूसरी तरफ अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच चल रही राजनीतिक कड़वाहट को दूर करने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं को आम भेजे। बंगाल के मशहूर हिम सागर, लक्ष्मण भोग और मालदा से आम भेजे हैं। ताकि रिश्तों में आई कड़वाहट को खत्म किया जा सके।

Tags

Next Story