Mani Shankar Aiyar ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- Rajiv Gandhi ने ताला खुलवाकर की गलती

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने बुधवार को पूर्व पीएम नरसिम्हा राव (Ex PM Narsihma Rao) पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक और ‘भारत का पहला भाजपाई प्रधानमंत्री’ बताया। बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व राजनयिक मणिशंकर अय्यर की आत्मकथा "मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)" का विमोचन हुआ, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत की है।
पूर्व राजनयिक भी रह चुके हैं मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने अपनी पुस्तक के औपचारिक विमोचन के अवसर पर पत्रकारों के साथ कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Ex PM Rajiv Gandhi) के साथ अपने संबंधों से लेकर दिसंबर 1978 से कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में उनके कार्यकाल तक के बारे में चर्चा की। सवाल-जवाब सत्र के दौरान जब अय्यर से बाबरी मस्जिद मुद्दे से निबटने में राजीव गांधी की आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राम मंदिर का शिलान्यास गलत था। ऐसा करके राजीव गांधी ने बहुत बड़ी भूल की थी।"
भाजपा के पहले प्रधानमंत्री वाजपेयी नहीं, राव थे: अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने नरसिम्हा राव पर टिप्पणी करते हुए कहा, "उन्हें मेरी यात्रा पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन वे धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमत थे। मैंने उनसे पूछा कि धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा में क्या गलत है। उन्होंने कहा कि मणि तुम यह नहीं समझते कि यह एक हिंदू देश है। इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि बीजेपी भी बिल्कुल यही कहती है।'' इसके बाद अय्यर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे, बल्कि भाजपा के पहले प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे।
Also Read: जी-20 में बोले PM Modi- व्यापार और वैश्वीकरण से करोड़ो लोगों को मिला लाभ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS