'नीच' वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर ने फिर दिया बयान, बोले- मैं उल्लू हूं लेकिन इतना बड़ा नहीं

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नीच शब्द सुर्खियों में हैं। पीएम मोदी को नीच बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर सफाई दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर में मीडिया से बातचीत के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि एक पूरा लेख लिखा और मीडिया उस लेख में से सिर्फ एक लाइन उठाकर बयान पूछ रही है।
आगे कहा कि मैं आपके इस गेम में आने वाला नहीं। मैं इस तरह के खेल में शामिल नहीं होना चाहता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं उल्लू हूं लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं।
#WATCH Mani Shankar Aiyar, Congress: Statement has come from my side, there is a whole article, picking out one line from it and saying "now talk on this". I'm not ready to be involved in your games, 'main ullu hoon, lekin itna bada ullu nahi hoon'. pic.twitter.com/xsqhdycxXA
— ANI (@ANI) May 14, 2019
मंगलवार सुबह मणिशंकर अय्यर ने नीच शब्द वाले बयान को सही ठहराया था। अय्यर ने कहा था कि मैंने जो लेख में लिखा उन सभी शब्दों पर कायम हूं। इस बयान के लेकर उन्होंने मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था। इसकी वजह से उनकी काफी किरकिरी हुई थी। वहीं इस बार भी कांग्रेस ने उनके बयान से अपने को अलग बताया है।
बता दें कि 7 दिसंबर 2017 को पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद अय्यर ने मीडिया के सामने जवाब देते हुए पीएम मोदी को 'नीच' और 'असभ्य' कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS