मणिपुर चुनाव: राहुल गांधी इम्फाल में भाजपा-आरएसएस पर गरजे, बोले- जब पीएम यहां आएं तो पूछना ये सवाल

Manipur Assembly Election 2022: मणिपुर चुनाव (Manipur Election) जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। राजनीतिक दलों के नेता चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर के इम्फाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी-आरएसएस (BJP- RSS) पर निशाना साधा।
कि मैंने संसद में हमारे देश की स्थिति के बारे में बात की
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने संसद में हमारे देश की स्थिति के बारे में बात की थी। वहां पर मैंने अपने देश को राज्यों के संघ के रूप में वर्णित किया। यह संविधान में हमारे भारत की परिभाषा है। संविधान में हमने खुद को राज्यों के संघ के रूप में परिभाषित करना चुना है।
I spoke in Parliament about situation in our country. Over there I described our country as Union of States. This is the definition of our India in the Constitution. In Constitution, we chose to define ourselves as a Union of States: Rahul Gandhi in Imphal#ManipurElections2022 pic.twitter.com/aHu2IlVKLp
— ANI (@ANI) February 21, 2022
मैं विनम्रता के साथ आता हूं
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा का विजन, विचारधारा, विचार और भाषा है जो अन्य सभी विचारों, भाषाओं और विचारधाराओं से श्रेष्ठ है। जब बीजेपी और आरएसएस मणिपुर आते हैं, तो वे सम्मान के साथ नहीं, समझ के साथ आते हैं। वे श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं। जब मैं यहां आता हूं तो श्रेष्ठता की भावना के साथ नहीं आता, विनम्रता के साथ आता हूं।
मणिपुर की जनता यह सवाल उनसे पूछें जब वह यहां आएं
मैं विनम्रता के साथ आता हूं, क्योंकि मैं समझता हूं कि आपके पास देने के लिए बहुत कुछ है। मैं आपसे बहुत कुछ सीख सकता हूं - विविध जनजातियों से, घाटी से, पहाड़ियों से, यहां के सभी लोगों से। प्रधानमंत्री ने 2014 में खुब वायदे किए थे लेकिन वह अब 2 करोड़ रोज़गार, 15 लाख रुपये देने की बात, किसान की आय दोगुनी करने की बात, नोटबंदी और गलत तरह से जीएसटी लागू करने की बातें क्यों नहीं करते हैं? मणिपुर की जनता यह सवाल उनसे पूछें जब वह यहां आएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS