Manipur Election 2022: अमित शाह ने किया चुराचांदपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन, मणिपुर की जनता से कर दिया ये वादा

Manipur Election 2022: अमित शाह ने किया चुराचांदपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन, मणिपुर की जनता से कर दिया ये वादा
X
मणिपुर में दो चरणों में होने वाली वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को यहां पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने चुराचांदपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया।

पांच राज्यों में जारी चुनाव प्रचार के बीच मणिपुर में दो चरणों में होने वाली वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को यहां पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने चुराचांदपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। तो एक सभा के दौरान मणिपुर (Manipur) की जनता से वादा भी कर दिया।

मणिपुर के कांगपोकपी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में 9500 से ज्यादा आतंकवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने आत्मसमर्पण करके अपने आप को मुख्य धारा में लाने का काम किया। मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप यहां फिर से हमारी सरकार बनाते हैं, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी विद्रोही समूहों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और पहाड़ियों में शांति लाएंगे।

आगे कहा कि 9500 से अधिक युवा हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौट आए हैं। हम पूर्वोत्तर के सभी युवाओं को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं और इस क्षेत्र के लोगों के लिए सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं। आप लोग हमें 5 साल दें। सभी हथियार समूहों से चर्चा कर 5 साल में ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि उनका कोई भी युवा हथियार नहीं पकड़ पाएगा। हमने असम में ऐसा किया है। बोडोलैंड समस्या का समाधान किया गया।

अमित शाह ने कहा कि वर्तमान सीएम एन बीरेन सिंह ने कोविड के दौरान पहाड़ियों पर सभी के लिए खाद्यान्न और टीके सुनिश्चित किए। पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि पूरे मणिपुर में बिजली और गैस कनेक्शन सभी तक पहुंचे। बोडोलैंड के मुद्दों से लेकर ब्रू-रियांग तक हमने कई मुद्दों को सुलझाया है। हमारी सरकार आगे भी इसी तरह से लगातार काम करती रहेगी।

बता दें कि मणिपुर में विधानसभा के लिए चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे। पहला चरण 28 फरवरी और दूसरा चरण 5 मार्च को होगा। यहां 60 विधानसभा सीटों पर इन दो तारीखों पर वोट डाले जाएंगे। अभी मणिपुर में बीजेपी की सरकार है और यहां एन. बीरेन सिंह मुख्यमंत्री हैं।

Tags

Next Story