मणिपुर: चुराचांदपुर जिले में विस्फोट, एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत और पांच घायल

मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले (Churachandpur district) में शनिवार शाम हुए एक विस्फोट में छह साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस धमाके (Blast) में पांच लोग घायल हो गए। धमाका शनिवार को शाम करीब साढ़े सात बजे गैंगपीमोल गांव (Gangpimual village) में हुआ। बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यह भीषण बम धमाका हुआ है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांव के कुछ लोग पास के बीएसएफ रेंज से बिना फटा मोर्टार एकत्र कर अपने घर लेते आए थे। यही मोर्टार उनके घर में फट गए। चूड़ाचांदपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट स्थल से कुल सात घायलों को निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर घायलों में छह वर्षीय एक बच्चे दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय मंगमिनलाल और 22 वर्षीय लंगगिनसांग के रूप में हुई है। मणिपुर पुलिस को विस्फोट स्थल से मोर्टार शेल की एक फिन यूनिट और कुछ टुकड़े मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS