Manipur में उग्रवादियों ने गांव वालों पर बरसाई गोलियां, ग्राम प्रधान समेत 5 की मौत

मणिपुर के कांगपोकपी जिले (Kangpokpi District) में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने गांव वालों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, सुरक्षा बल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीण बी गणोम गांव मैदान में शोक सभा कर रहे थे, तभी उग्रवादियों ने सभा पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुछ उग्रवादी आसपास के गांवों के हैं। फायरिंग में ग्राम प्रधान एनपी खोलेन समेत दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। आईजी लुनसेह किपगेन ने कहा कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने कल कांगपोकपी के बी गामनोम गांव में 2 आतंकवादियों के दाह संस्कार के लिए जमा भीड़ पर गोलियां चला दीं। जिसमें 5 लोग मारे गए हैं। 3 शव बरामद किए गए हैं। तलाश जारी है।"
Manipur: Suspected Kuki militants opened fire at a crowd gathered at B Gamnom village in Kangpokpi yesterday for cremation of 2 militants who were neutralised by security forces
— ANI (@ANI) October 13, 2021
"5 people have been killed. 3 bodies have been recovered. Search is going on," said IG Lunseih Kipgen pic.twitter.com/3y0y9v0MmA
बता दें कि पिछले रविवार को हिंगोजांग में सेना और असम राइफल्स (Assam Rifles) के संयुक्त बलों के साथ मुठभेड़ में केएनएलए के चार कार्यकर्ता मारे गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS