मणिपुर: सेना के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर आईईडी हमला किया, परिवार के 2 सदस्यों समेत 7 जवान शहीद

मणिपुर: सेना के काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर आईईडी हमला किया, परिवार के 2 सदस्यों समेत 7 जवान शहीद
X
सूत्रों के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स (46 Assam Rifles) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Commanding Officer Col Biplab Tripathi) की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं।

मणिपुर (Manipur) में सेना के काफिले पर उग्रवादियों (Militants) ने घात लगाकर आईईडी हमला (IED Attack) किया है। इस हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के कमांडिंग ऑफिसर (CO) समेत 7 जवान शहीद हुए हैं। जवानों की टुकड़ी पर ये हमला, चुराचांदपुर जिले (Churachandpur District) के सिंघट में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स (46 Assam Rifles) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Commanding Officer Col Biplab Tripathi) की पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं। बता दें कि काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे।

मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने जवानों के काफिले पर हुए इस हमले की निंदा की है। सीएम ने कहा है कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर मिली है कि हमले में सीओ और उनका परिवार भी मारा गया है। राज्य की पुलिस और पैरा मिलिट्री उग्रवादियों से निपट रहे हैं। हमलावरों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी आतंकी संगठन है

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) का गठन 1978 में किया गया था। भारत सरकार ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) धोखे से भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) पर पहले भी हमले करता रहा है। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, इस संगठन का गठन बिश्वेसर सिंह ने किया था। यह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी आतंकी संगठन स्वतंत्र मणिपुर की मांग करता रहा है।

Tags

Next Story