Manipur: खोंगजोम में आईईडी धमाका, एक व्यक्ति की मौत और 5 घायल

मणिपुर (Manipur) के खोंगजोम (Khongjom) में सपम मयाई लेइकाई (Sapam Mayai Leikai) के एक सामुदायिक हॉल के अंदर एक आईईडी विस्फोट (IED explosion) हो गया। धमाके (Blast) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थौबल पुलिस (Thoubal Police) ने बताया कि सामुदायिक हॉल के अंदर हुए आईईडी धामके में एक व्यक्ति की जान गई है और पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को थौबल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। फोरेंसिक टीम निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Manipur | One person died & five others were injured in an IED explosion inside a Community Hall at Sapam Mayai Leikai in Khongjom. The injured were evacuated to Thoubal Hospital. The spot is kept cordoned for forensic inspection & a case has been registered: Thoubal Police pic.twitter.com/DI8gVxDGML
— ANI (@ANI) May 30, 2022
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS