Opposition Manipur Visit: मणिपुर पहुंचेे 'इंडिया' गठबंधन के सांसद, बोले- 'राजनीति करने के लिए यहां नहीं आए'

INDIA Alliance Leaders Visit Manipur: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 21 सांसद आज से मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। ये सभी नेता हिंसा (Violence) प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। यह मैतई और कुकी सुमदाय के बीच जातीय संघर्ष को सुलझाने में मदद करने के प्रयासों के रूप में भी सामने आता है। अब तक हिंसा में कम से कम 150 लोग मारे गए हैं और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेगा।
Opposition Manipur Visit Live:
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम संसद में मणिपुर के मामले पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी दल इसको राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि विपक्षी दलों को ऐसा नहीं करना चाहिए।
#WATCH | Union Minister Arjun Ram Meghwal, says "We are ready for discussion in Parliament. Defence Minister Rajnath Singh and Union HM Amit Shah have also said that we want to have discussions on this (Manipur) issue, but they (Opposition) are trying to politicise the issue.… pic.twitter.com/Ex3sRdKt51
— ANI (@ANI) July 29, 2023
इंडिया गठबंधन के सांसद इंफाल पहुंचे
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसद इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। यहां पर वे सभी जमीनी हकीकत से परिचित होंगे और इसके बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
#WATCH | Opposition MPs of I.N.D.I.A parties reach Imphal, Manipur. pic.twitter.com/ZyCK7YCnsq
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी ने प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत
मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि लगभग 26 राजनीतिक दलों के सांसदों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस टीम का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उन्हें राहत शिविरों का दौरा करना चाहिए और उन लोगों से मिलना चाहिए जो लगभग 3 महीने से अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं। साथ ही, उन्हें सरकार को भी इस बात की जानकारी देनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि हम मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अपनी मांग के संबंध में सदस्यों के साथ चर्चा भी करेंगे।
#WATCH | Imphal | Former Manipur CM Okram Ibobi Singh, says "We are extremely happy to welcome this team representing MPs from around 26 political parties. They should visit the relief camps and meet people who are out of their homes for almost 3 months now. They should inform… pic.twitter.com/TWYfQ8aah2
— ANI (@ANI) July 29, 2023
अनुराग ठाकुर बोले- इंडिया गठबंधन को राजस्थान और बंगाल भी आना चाहिए
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों के मणिपुर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सांसदों को पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी आना चाहिए। बंगाल में जिन लोगों की हत्याएं हुईं, उनके घरों का भी दौरा करना चाहिए। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए ठाकुर ने कहा कि वे अपराधियों को संरक्षण देती हैं।
#WATCH | West Bengal: Union Minister, Information & Broadcasting and Youth Affairs, Anurag Thakur arrives at Kolkata airport, says, "It is just a showoff by the INDIA alliance MPs who have gone to Manipur. The opposition & its allies never spoke when Manipur used to burn during… pic.twitter.com/qOVGA8VN8a
— ANI (@ANI) July 29, 2023
स्थिति का करेंगे आकलन
कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन के मुताबिक, इंडिया सांसदों (MPs) का गठबंधन दिल्ली से रवाना हो चुका है और दोपहर तक मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal) पहुंचेंगे। हुसैन ने कहा कि सांसद अपने निष्कर्षों पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं। हालांकि, अगर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दी गई, तो सांसद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हुसैन ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों का दौरा करने का समय है जहां वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन मणिपुर के लोगों के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मणिपुर (Manipur) में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के विपक्ष के फैसले से संसद से राज्य के प्रभावित लोगों को संदेश जाएगा कि उनकी दुर्दशा को लेकर चिंता है।
इंडिया गठबंधन के ये नेता जा रहे मणिपुर
इंडिया गठबंधन नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश शामिल होंगे, टीएमसी से सुष्मिता देव, आप से सुशील गुप्ता, शिवसेना (UBT) से अरविंद सावंत, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े, संदोश कुमार (CPI), एए रहीम (CPI-M), मनोज कुमार झा (RJD), जावेद अली खान (SP), महुआ माजी (JMM), पीपी मोहम्मद फैजल (NCP), ईटी मोहम्मद बशीर (IUML), एनके प्रेमचंद्रन (RCP), डी रविकुमार (VCK), थिरु थोल थिरुमावलवन (VCK) और जयंत सिंह (RLD) जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS