Opposition Manipur Visit: मणिपुर पहुंचेे 'इंडिया' गठबंधन के सांसद, बोले- 'राजनीति करने के लिए यहां नहीं आए'

Opposition Manipur Visit: मणिपुर पहुंचेे इंडिया गठबंधन के सांसद,   बोले- राजनीति करने के लिए यहां नहीं आए
X
INDIA Alliance Leaders Visit Manipur: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 20 सांसद आज से मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह सभी सांसद राज्य की जमीनी स्थिति का पता लगाने की कोशिश करेंगे और इस मामले में संसद में चर्चा करेंगे। इतना ही नहीं, सांसदों की तरफ से कहा गया कि अगर हमें संसद में चर्चा नहीं करने दी जाएगी, तो हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यहां पढ़ें तमाम बड़ी अपडेट्स...

INDIA Alliance Leaders Visit Manipur: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 21 सांसद आज से मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। ये सभी नेता हिंसा (Violence) प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। यह मैतई और कुकी सुमदाय के बीच जातीय संघर्ष को सुलझाने में मदद करने के प्रयासों के रूप में भी सामने आता है। अब तक हिंसा में कम से कम 150 लोग मारे गए हैं और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेगा।

Opposition Manipur Visit Live:

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम संसद में मणिपुर के मामले पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि हम इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी दल इसको राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि विपक्षी दलों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

इंडिया गठबंधन के सांसद इंफाल पहुंचे

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के सांसद इंफाल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। यहां पर वे सभी जमीनी हकीकत से परिचित होंगे और इसके बाद वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी ने प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत

मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि लगभग 26 राजनीतिक दलों के सांसदों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस टीम का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। उन्हें राहत शिविरों का दौरा करना चाहिए और उन लोगों से मिलना चाहिए जो लगभग 3 महीने से अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं। साथ ही, उन्हें सरकार को भी इस बात की जानकारी देनी चाहिए ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि हम मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की अपनी मांग के संबंध में सदस्यों के साथ चर्चा भी करेंगे।

अनुराग ठाकुर बोले- इंडिया गठबंधन को राजस्थान और बंगाल भी आना चाहिए

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों के मणिपुर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सांसदों को पश्चिम बंगाल और राजस्थान भी आना चाहिए। बंगाल में जिन लोगों की हत्याएं हुईं, उनके घरों का भी दौरा करना चाहिए। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए ठाकुर ने कहा कि वे अपराधियों को संरक्षण देती हैं।

स्थिति का करेंगे आकलन

कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन के मुताबिक, इंडिया सांसदों (MPs) का गठबंधन दिल्ली से रवाना हो चुका है और दोपहर तक मणिपुर की राजधानी इंफाल (Imphal) पहुंचेंगे। हुसैन ने कहा कि सांसद अपने निष्कर्षों पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं। हालांकि, अगर संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दी गई, तो सांसद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हुसैन ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे चुनावी राज्यों का दौरा करने का समय है जहां वह विपक्षी नेताओं के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन मणिपुर के लोगों के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मणिपुर (Manipur) में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के विपक्ष के फैसले से संसद से राज्य के प्रभावित लोगों को संदेश जाएगा कि उनकी दुर्दशा को लेकर चिंता है।

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में केंद्र का बड़ा फैसला, राज्य में सेना और CRPF के 35 हजार जवान तैनात, बॉर्डर सील

इंडिया गठबंधन के ये नेता जा रहे मणिपुर

इंडिया गठबंधन नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश शामिल होंगे, टीएमसी से सुष्मिता देव, आप से सुशील गुप्ता, शिवसेना (UBT) से अरविंद सावंत, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े, संदोश कुमार (CPI), एए रहीम (CPI-M), मनोज कुमार झा (RJD), जावेद अली खान (SP), महुआ माजी (JMM), पीपी मोहम्मद फैजल (NCP), ईटी मोहम्मद बशीर (IUML), एनके प्रेमचंद्रन (RCP), डी रविकुमार (VCK), थिरु थोल थिरुमावलवन (VCK) और जयंत सिंह (RLD) जा रहे हैं।

Tags

Next Story