Manipur Violence पर शाह की लोगों से अपील, कहा- इंफाल-दीमापुर NH पर अवरोधों को हटाएं

Manipur Violence पर शाह की लोगों से अपील, कहा- इंफाल-दीमापुर NH पर अवरोधों को हटाएं
X
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को रोकने के लिए केंद्रीय गृह अमित शाह (Union Home Amit Shah) ने मणिपुर की लोगों से अपील की है कि इंफाल-दीमापुर (Imphal-Dimapur), एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें। पढ़ें शाह ने क्या कहा...

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को रोकने के लिए केंद्रीय गृह अमित शाह (Union Home Amit Shah) लगातार एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं। हाल ही में अमित शाह 4 दिवसीय मणिपुर दौरे पर गए हुए थे। वहीं, अब शाह ने मणिपुर के लोगों से ट्वीट करते हुए कुछ अपील की है। शाह ने कहा कि मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर (Imphal-Dimapur), एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें, ताकि लोगों के लिए भोजन, दवाइयां, पेट्रोल, डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंच सकें। इसके साथ ही शाह ने कहा कि मैं लोगों से यह भी अनुरोध करता हूं कि नागरिक समाज संगठन आम सहमति बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। हम सब मिलकर ही इस खूबसूरत राज्य में सामान्य स्थिति बहाल कर सकते हैं।

शाह ने की थी हथियार सौंपने की अपील

बता दें कि हाल ही में मणिपुर (Manipur) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के चार दिवसीय दौरे का परिणाम देखने को मिला था। शाह ने मणिपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की थी। अमित शाह ने मणिपुर के लोगों से हथियार सौंपने की अपील की थी। उनकी अपील के बाद मणिपुर में विभिन्न जगहों पर 140 हथियार पुलिस को सौंप दिए थे। सरेंडर किए गए 140 तरह के हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, 303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, 32 पिस्टल, एम 16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्टल, स्टन गन, संशोधित राइफल और जेवीपी शामिल थे।

मणिपुर हिंसा में अब तक मौतों का आंकड़ा

पिछले महीने मणिपुर (Manipur) में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद करीब 98 लोग मारे जा चुके हैं और 300 से अधिक घायल हो गए हैं। यह विवाद मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग के विरोध में 3 मई को 10 जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च के बाद देखने को मिला था। मैतेई समुदाय की मणिपुर में आबादी का लगभग 53 प्रतिशत भाग है और अधिकतर इंफाल घाटी में निवास करते हैं। जनजातीय समुदाय के नागा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है। यह लोग पहाड़ी जिलों में रहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा प्रभावित लोगों के लिए तमाम घोषणाएं की थी।

ये भी पढ़ें...Manipur Violence: शाह की अपील का असर, 140 हथियार किए सरेंडर, कर्फ्यू में भी ढील |

Tags

Next Story