Manipur Violence: 5 युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस थाने पर बोला धावा, 10 लोग घायल, फिर लगा कर्फ्यू

Manipur Violence: मणिपुर में आज गुरुवार को पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के नाराज लोगों ने पुलिस थाने पर धावा बोल दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। इस स्थिति को देखते हुए इंफाल के दो जिलों में फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया है।
इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने इंफाल (Imphal) के दो जिलों में शाम पांच बजे से कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी है। जानकारी के अनुसार, पांच ग्रामीण स्वयंसेवकों की रिहाई की मांग करने वाले छह स्थानीय क्लबों और मीरा पैबिस के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए, हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पूर्व में पोरोम्पैट पुलिस स्टेशन और इंफाल पश्चिम जिले में सिंगजामेई पुलिस स्टेशन और क्वाकीथेल पुलिस चौकी में प्रवेश करने की कोशिश की। हालांकि, रणनीतिक स्थानों पर तैनात पुलिस और आरएएफ कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
16 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 16 सितंबर को मणिपुर पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने युवकों को अत्याधुनिक हथियार रखने और फर्जी वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसको लेकर पुलिस ने एक बयान भी जारी किया था।
फिर लागू किया कर्फ्यू
मणिपुर सरकार ने राज्य की राजधानी इंफाल के दो जिलों में कर्फ्यू में दी गई ढील को रद्द कर दिया है। इस संबंध में इंफाल जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में भी जारी कर दिया है। ये आदेश पूर्वी इंफाल में भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Sukkha Dunuke Shot Dead: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS