Manipur Violence: लूटे गए हथियारों की बरामदगी जारी, सेना और पुलिस बल ने चलाया संयुक्त अभियान

Manipur Violence: मणिपुर राज्य तकरीबन 90 दिनों से जातीय हिंसा की आग में जूझ रहा है। इसी बीच, मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक बयान जारी कर कर कहा कि शनिवार को घाटी के जिलों के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटने की खबरें अफवाह है। किसी भी जिले से कोई भी हथियार नहीं लूटा गया है और सभी हमारे पास पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी भी अशांति का माहौल बना हुआ है।
हथियारों को लूटने की खबरों को किया खारिज
मणिपुर पुलिस ने हथियारों की लूट को लेकर एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से भ्रामक है कि शनिवार को पहाड़ी और घाटी दोनों जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों (Police Station) और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटे गए। हालांकि, 3 मई से अब तक लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद को बरामद करने के लिए पुलिस और केंद्रीय बल पहाड़ी और घाटी इलाकों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। घाटी के जिलों में 1057 हथियार और 14201 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में 138 हथियार और 121 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
There is a report highlighting looting of arms and ammunition from different police stations and armouries in the valley districts only. The information is misleading to the extent that arms and ammunition were looted from different Police Stations and armouries of both hill and… pic.twitter.com/c4imoiHfPu
— ANI (@ANI) August 6, 2023
Also Read: Manipur Violence: बिष्णुपुर में भड़की हिंसा, मैतई समुदाय के 3 लोगों की मौत, कई घर जलाए गए
मणिपुर पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया कि 3 अगस्त की घटना में सुरक्षा बल 15 हथियार बरामद करने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीत शनिवार को इंफाल-पश्चिम (Imphal-West) जिले के लिलोंग चाजिंग में तौपोकपी पुलिस चौकी पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया था और पुलिस बल से हथियार छीनने का प्रयास किया था। हांलाकि, सतर्क पुलिस जवानों ने ऐसा नहीं होने दिया। पुलिस के जवानों ने उनमें से एक उपद्रवी को अरेस्ट कर लिया गया।
इस बीच, सेना ने शनिवार को इंफाल घाटी में कई अभियान चलाए, जिसके दौरान मोंगचम इलाके में मुठभेड़ में एक हमलावर घायल हो गया। उसे मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया गया। हमलावर के पास से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, गोला-बारूद और अन्य खतरनाक हथियार बरामद किए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS