Manipur Violence: साजिश रचने वाला सेमिनलुन गंगटे को दो दिन NIA की हिरासत, मणिपुर हिंसा का है आरोपी

Manipur Violence: साजिश रचने वाला सेमिनलुन गंगटे को दो दिन NIA की हिरासत, मणिपुर हिंसा का है आरोपी
X
Patiala House Court: मणिपुर में हिंसा का आरोपी सेमिनलुन गंगटे को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दो दिन की NIA की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Manipur Violence: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मणिपुर हिंसा के बहाने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल सेमिनलुन गंगटे को गिरफ्तार कर उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मणिपुर हिंसा मामले में आरोपी सेमिनलुन गैंगटे को 3 अक्टूबर तक दो दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

सेमिनलुन गंगटे को चुराचांदपुर से किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि सेमिनलुन गंगटे को एनआईए ने मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले से गिरफ्तार किया था। उस पर म्यांमार और बांग्लादेश के आतंकी संगठनों के नेतृत्व में रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल होने का आरोप है। इस आतंकी संगठन का मकसद भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना था। इसके लिए हथियार, गोला-बारूद व आतंकवाद फैलाने के लिए धन मुहैया कराया जा रहा था। एनआईए ने 19 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली में यह मामला दर्ज किया था।

सेमिनलुन गंगटे को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया

एनआईए ने जांच में यह भी पता चला कि म्यांमार और बांग्लादेश के उग्रवादी गुटों ने मणिपुर में जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने के इरादे से हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची। हालांकि, आरोपी सेमिनलुन गंगटे को गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली लाया गया है। उसे यहां अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।

ये पढ़ें:- बीजेपी नेता सिरसा के बिगड़े बोल, Rahul Gandhi को बोले- ना आपकी मां, ना पिता हिंदू धर्म से...

Tags

Next Story