Manipur Violence: मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद, असम राइफल्स DG ने बीरेन सिंह से की मुलाकात

Manipur Violence: मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा का दौर जारी है। अब तक तकरीबन 160 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कई लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं और रिलीफ कैंप में जीवन बिता रहे हैं। इसी बीच, मणिपुर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया और कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं, दूसरी तरफ असम राइफल्स (Assam Rifles) के महानिदेशक पीसी नायर ने सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात की है।
इन पांच जिलों में चलाया गया तलाशी अभियान
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि मणिपुर में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने पिछले 24 घंटों में पांच जिलों इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, थौबल और चुराचांदपुर के इलाकों में तलाशी अभियान में 12 हथियार, 6 गोला-बारूद और कम से कम 8 विस्फोटक बरामद किए हैं। इसके अलावा 27 किलो अफीम भी बरामद की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गोलीबारी की छिटपुट घटनाएं देखने को मिली हैं।
इस बीच, इंफाल जिले और बिष्णुपुर (Bishnupur) में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। साथ ही, पहाड़ी और घाटी दोनों में कई जांच चौकियों का निर्माण किया गया है। राज्य में हिंसा के मद्देनजर पुलिसबल सतर्क है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने अब तक 1100 से अधिक हथियार और 15,000 से अधिक गोला-बारूद बरामद किए हैं।
असम राइफल्स के चीफ ने की सीएम से मुलाकात
असम राइफल्स (Assam Rifles) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने हिंसा प्रभावित राज्य में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) से मुलाकात की है। यह बैठक बीजेपी (BJP) के विधायकों और अलग-अलग मैतेई समुदाय के आरोपों के बीच हुई है, जिसमें कहा गया था कि असम राइफल्स राज्य के एक समुदाय के प्रति पक्षपाती है। कुछ संगठनों ने सैन्य बल को राज्य से हटाने की भी मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS