Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़ते हालात पर IPS राकेश बलवाल को मिली कमान, श्रीनगर SSP के पद पर थे तैनात

Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़ते हालात पर IPS राकेश बलवाल को मिली कमान, श्रीनगर SSP के पद पर थे तैनात
X
Manipur Violence: मणिपुर में दो छात्रों की हत्या की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फिर से हिंसा देखने को मिली है। इसी बीच, केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को मणिपुर की कमान सौंपी हैं। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

Manipur Violence: मणिपुर में फिर से हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। इस हफ्ते जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या पर हिंसा फिर से भड़क उठी है। भीड़ ने इंफाल में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसी बीच राज्य में बिगड़ते हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को मणिपुर में वापस भेजने का आदेश दिया है। बलवाल अभी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एसएसपी के तौर पर तैनात हैं।

केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को समय से पहले मणिपुर कैडर में वापस भेजने का आदेश जारी किया है। सरकार के उप सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राकेश बलवाल, आईपीएस को एजीएमयूटी कैडर से मणिपुर कैडर में समय से पहले वापस भेजने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कौन हैं आईपीएस अधिकारी

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी मणिपुर कैडर के हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। 2021 में, उन्होंने श्रीनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का पदभार संभाला। उन्होंने इससे पहले 2018 में चार साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया था। राकेश बलवाल उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2019 पुलवामा आतंकी हमले की जांच की थी।

मणिपुर में दो छात्रों की हत्या

जुलाई में लापता हुए मैतेई समुदाय के दो छात्रों की हत्या को लेकर मणिपुर में मंगलवार को हिंसा का ताजा दौर शुरू हो गया। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल होने के तुरंत बाद दोनों छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मणिपुर पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा कि दोनों 6 जुलाई को भाग गए होंगे, लेकिन भागते समय कुकी समुदाय के इलाके में फंस गए, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मामला अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। सीबीआई की टीम जांच में जुटी है।

Tags

Next Story