Manipur Violence: स्मृति ईरानी का विपक्ष पर हमला, कहा- Opposition का मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करना ढोंग

Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष ही चर्चा से भाग रहा है। आज गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) देश की संसद में बार-बार कह रहे थे कि वो हर तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं। मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा पर दोनों सदन में चर्चा के लिए गृह मंत्रालय तैयार है। ईरानी ने कहा हम अचंभित हैं कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है। देश के राष्ट्रीय मुद्दों पर हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन प्रश्न यह है कि जब संबंधित मंत्री संसद में जवाब देने के लिए तैयार हैं, तो विपक्ष क्यों भाग रहा है।
स्मृति ईरानी ने कहा मैं विपक्ष से अपील करती हूं कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करें। जनता हमें यहां चुनकर भेजती है, ताकि हम देश में घट रहे गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर सकें, लेकिन कांग्रेस मणिपुर पर चर्चा से भाग रही है, क्योंकि कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि उन्हें अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जवाब देना होगा।
#WATCH | Delhi: Union Minister Smriti Irani says, "Congress is running away from discussion on Manipur as they know they will have to answer on crimes against women in their states but I want to appeal that stop using crime against women as instruments to settle political… pic.twitter.com/MmzfKNy4kV
— ANI (@ANI) July 24, 2023
अमित शाह ने संसद क्या कहा था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी सोमवार को संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर बात की है। शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन पता नहीं क्यों विपक्ष ही इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाह रही है। शाह ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहती है कि मणिपुर हिंसा मामले पर यहां चर्चा हो। मैं विपक्ष के नेताओं से आग्रह करता हूं कि संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा होने दें।
तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही स्थगित
बता दें कि मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के कारण संसद (Parliament) के दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। विपक्षी दल लगातार मांग कर रहा है कि मणिपुर हिंसा मामले को लेकर चर्चा हो और पीएम मोदी (PM Modi) इस मामले पर बयान दें।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: मणिपुर की घटना से 3 राज्यों की सियासत गरमाई, बिहार-झारखंड और राजस्थान में हुई सियासी हलचल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS