Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक आज, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक आज, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
X
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में जातीय संघर्ष जारी है। इसी को लेकर आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे। हालांकि, इस बैठक पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब काफी देर हो गई है।

मणिपुर (Manipur) में 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा (Violence) को आज पूरे 51 दिन हो गए हैं, लेकिन हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। इसे मुद्दें को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सर्वदलीय बैठक (All-Party-Meeting) बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में 3 बजे प्रस्तावित है। इस बैठक को लेकर भी कांग्रेस पार्टी (Congress) ने सवाल खड़े कर कहा कि मीटिंग बुलाने में काफी देर कर दी गई है। पार्टी ने कहा कि अगर मणिपुर हिंसा को लेकर वार्ता दिल्ली में बैठकर की जाएगी तो इसमें गंभीरता नजर नहीं आएगी। यह बैठक मणिपुर में होनी चाहिए थी।

मणिपुर हिंसा पीएम के लिए जरूरी नहीं- राहुल

मणिपुर में भड़की हिंसा (Manipur Violence) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर वार किया है और कहा कि यह मीटिंग ऐसे समय में बुलाई गई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हुए हैं। मणिपुर हिंसा का मुद्दा पीएम मोदी के लिए जरूरी नजर नहीं आता है।

शरद पवार शामिल नहीं होंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार (Saharad Pawar) मणिपुर हिंसा पर शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। मीटिंग में शामिल ना होने के लिए उन्होंने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण कार्य हैं। हालांकि, वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपनी पार्टी के दो नेताओं को भेज सकते हैं। यह बैठक आज तीन बजे होगी।

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सोनिया गांधी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- देश की आत्मा पर गहरा घाव...

मणिपुर में इंटरनेट पर बैन

मणिपुर (Manipur) में 3 मई से ही आगजनी और हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। मणिपुर राज्य में शांति की बहाली के लिए और अशांति फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट (Internet) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 25 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सेना के द्वारा राज्य में हिंसक गतिविधि रोकने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, स्थिति नियंत्रण से बाहर होती हुई नजर आ रही है।

Tags

Next Story