Manipur Violence: इंफाल में केंद्रीय मंत्री के आवास पर हमला, भीड़ ने घर में लगाई आग

Manipur Violence: इंफाल में केंद्रीय मंत्री के आवास पर हमला, भीड़ ने घर में लगाई आग
X
Manipur Violence: पूर्वात्तर भारत में जातीय संघर्ष के बीच उपद्रवियों के द्वारा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह (RK Ranjan Singh) के आवास में आग लगा दी गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) में अभी भी जातीय संघर्ष जारी है। इसी कड़ी में भीड़ ने गुरुवार देर रात इंफाल (Imphal) के कोंगबा में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह (RK Ranjan Singh) के आवास में आग लगा दी। मणिपुर सरकार (Manipur Government) की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। इस घटना में खास बात यह रही कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि, यह तब हुआ, जब मंत्री के आवास पर सुरक्षाबल तैनात थे।

केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह (RK Ranjan Singh) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह आधिकारिक काम के लिए केरल में गए हुए थे। उन्होंने कहा कि हमलावर पेट्रोल बम (Petrol Bomb) साथ में लेकर आए थे और घर के निचले हिस्से और पहली मंजिल को अधिक नुकसान पहुंचाया गया है। आवास के गेट के बाहर तैनात हाउसगार्ड की संख्या भीड़ के प्रवेश को रोकने में असमर्थ थी। इस स्थिति को संभालने के लिए इंफाल पूर्वी पुलिस ने आरके रंजन सिंह के आवास के पास भीड़ को तितर-बितर करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े।

Also Read: Manipur में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में 9 की मौत, 10 लोग घायल

आरके रंजन सिंह ने कहा कि कल रात मेरे इंफाल (Imphal) स्थित घर में हुए हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख हुआ। मंत्री ने लोगों से अपील कि है कि राज्य में शांति की स्थिति को बनाए रखें। इस तरह की हिंसा (Violence) में शामिल लोग बिल्कुल अमानवीय हैं। सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सदस्य और मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। साथ ही, सरकार में एक ऊंचे पद पर हैं।

यह पहली बार नहीं है कि जब केंद्रीय मंत्री के आवास पर हमला किया गया है। इससे पहले बीते माह 23 मई को भी भीड़ ने उनके घर पर हमला बोल दिया था। इस इलाके में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाकर हमलावर को तितर-बितर कर दिया था।

Tags

Next Story