मनीष गुप्ता मर्डर केस: पुलिस की छापेमारी में आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

मनीष गुप्ता मर्डर केस: पुलिस की छापेमारी में आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस ने दो आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक पुलिसकर्मी एसआई और दूसरा इंस्पेक्टर (Inspector and Sub Inspector arrested) के पद पर तैनात था। इन आरोपियों को लेकर इनाम की राशि भी बढ़ा दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर के एक होटल में पुलिस छापेमारी के दौरान कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह चौकी के प्रभारी अक्षय मिश्रा कोर्ट में पेश होने की कोशिश में थे।

बता दें कि कानपुर और गोरखपुर पुलिस की गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के बीच इंस्पेक्टर जेएन सिंह ने गोरखपुर के कई प्रमुख वकीलों से संपर्क किया था। वह पुलिस के हाथ नहीं बल्कि सीधा कोर्ट जाना चाहता था। लेकिन पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ लोगों ने केस लड़ने से भी इनकार कर दिया था।

कुछ दिन पहले ही कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर में मौत के मामले में निलंबित और फरार पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गयी थी। साथ ही मुखबिर की पहचान को गोपनीय रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेने के लिए कहा था। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के होटल में मौत हो गई थी। इस मामले में सभी निलंबित और फरार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए थे। वहीं मनीष के परिवार ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी और सीएम से इसकी अपील की गई थी।

Tags

Next Story