असम के मुख्यमंत्री पर मनीष सिसोदिया ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CM सरमा ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भ्रष्टाचार (Corruption) किया है। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि आज मैं बीजेपी के एक बड़े नेता के भ्रष्टाचार के तथ्य सामने रख रहा हूं।
वह एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं। इस नेता ने अपनी पत्नी की कंपनी और बेटे के पार्टनर की कंपनियों को सरकारी खरीद ठेके दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक रिपोर्ट में दस्तावेज सामने आए हैं कि 2020 में जब असम के सीएम हेमंत विश्वशर्मा वहां के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने कोरोना (Corona Virus) की आड़ में भ्रष्टाचार (Corruption) किया था।
"My wife donated around 1500 (PPEs) free of cost to govt to save lives.Once I had to wait for 7 days just to get an Assamese Covid victim's body from Delhi's mortuary; will file criminal defamation against you," tweets Assam CM Himanta B Sarma on Delhi Dy CM Sisodia's allegations https://t.co/FYd4xn2kEV
— ANI (@ANI) June 4, 2022
उन्होंने अपने विभाग से पीपीई किट (PPE Kits) खरीदने के आदेश जारी किए। पत्नी की कंपनी का नाम जेसीबी इंडस्ट्रीज (JCB Industries) है, उसे पीपीई किट खरीदने का ठेका दिया गया था। इस कंपनी का चिकित्सा आपूर्ति (Medical Supplies) से कोई लेना-देना नहीं था। सरकार को जो किट 600 रुपये में मिल रही थी, वह पत्नी की कंपनी को 990 रुपये प्रति किट की दर से दी गई।
ठेके भी बेटे के बिजनेस पार्टनर्स (Business Partners) की कंपनी को दे दिए गए। जबकि दोनों ने ज्यादा आपूर्ति नहीं की, फिर भी उन्हें अधिक ठेके दिए गए। बाद में 1680 रुपये प्रति किट की दर से किट दी गई। 600 की किट 1680 में दी गई थी। सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं बीजेपी (BJP) से सवाल करना चाहता हूं कि बीजेपी अपने सीएम के इस खुले भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है।
At a time when the entire country was facing the worst pandemic in over 100 years , Assam hardly had any PPE Kits
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 4, 2022
My wife took the courage of coming forward and donating around 1500 free of cost to the govt to save lives
She didn't take a single penny. pic.twitter.com/ESPJ64qKen
भाजपा बताए कि भ्रष्टाचार है या नहीं, अगर है तो गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा स्कूल बनाना और मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinics) बनाना भ्रष्टाचार नहीं होता है। वही असम के मुख्यमंत्री ने हिमंत बिस्वा सरमा ने मनीष सिसोदिया पर पटलवार करते हुए कहा कि उपदेश देना बंद करो और मैं जल्द ही आपको गुवाहाटी में देखूंगा क्योंकि आप आपराधिक मानहानि का सामना करेंगे।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS