1984 सिख दंगे: मनजिंदर सिरसा ने SIT अध्यक्ष से की मुलाकात, कमलनाथ के खिलाफ फिर जांच की मांग की

1984 सिख दंगे: मनजिंदर सिरसा ने SIT अध्यक्ष से की मुलाकात, कमलनाथ के खिलाफ फिर जांच की मांग की
X
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हमने एसआईटी (1984 सिख विरोधी दंगे) के अध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमारे 2 गवाहों के बयान दर्ज करें और कमलनाथ (मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री) के खिलाफ मामला फिर शुरू करें। जांच की प्राथमिकता कमलनाथ की भूमिका की रहेगी।

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हमने एसआईटी (1984 सिख विरोधी दंगे) के अध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमारे 2 गवाहों के बयान दर्ज करें और कमलनाथ (मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री) के खिलाफ मामला फिर शुरू करें। जांच की प्राथमिकता कमलनाथ की भूमिका की रहेगी। उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे मामले को फिर से खोल रहे हैं और जांच का प्राथमिक फोकस कमलनाथ की भूमिका होगी।

इससे पहले बीते शनिवार को सिरसा ने शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया था कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एसआईटी जांच के लिए कहा है।

उन्होंने कहा था कि अब मामले की फिर से जांच के साथ कमलनाथ सज्जन कुमार की तरह जेल जाएंगे जो गांधी परिवार के कारण जेड प्लस सुरक्षा ले रहे थे। नई जांच पूरी होने के बाद 1984 के दंगों के मामले में कोर्ट में उनकी संलिप्तता साबित होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story