PM Modi आज करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम को आकाशवाणी के माध्यम से संबोधित करेंगें। आपको बता दें कि ये उनका इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण है। इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों और कृषि कानूनों पर अपनी बात रख सकते हैं। आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को लेकर विरोध जताएंगे। कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं। इस वर्ष भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से परेशान रही। ऐसे में वर्ष के इस आखिरी मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम में कोरोना को लेकर कई चर्चाएं होने की बात कही जा रही है। हालांकि आम जनमानस को कोरोना वैक्सीन का ज्यादा इंतजार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS