Mann ki Baat: मन की बात में बोले PM नरेंद्र मोदी- देश स्पेस सेक्टर में कर रहा कमाल

Mann ki Baat: मन की बात में बोले PM नरेंद्र मोदी- देश स्पेस सेक्टर में कर रहा कमाल
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 94वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महान पर्व छठ मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) के 94वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना (Surya Worship) का महान पर्व छठ मनाया जा रहा है। छठ पर्व में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार पहुंचे हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि छठ मइया सभी को समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद दे।

उन्होंने कहा कि सूर्य पूजा की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, प्रकृति से कितनी गहरी जुड़ी हुई है। इस पूजा के माध्यम से हमारे जीवन में सूर्य के प्रकाश का महत्व समझाया गया है। इसके साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि उतार-चढ़ाव जीवन का अभिन्न अंग हैं। इसलिए हमें हर स्थिति में एक जैसा रवैया रखना चाहिए। पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा पर भी चर्चा की। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया इसमें अपना भविष्य देख रही है। हम सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने वाले सबसे बड़े देशों में से एक बन गए हैं। सौर ऊर्जा गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन को बदल रही है। अब सोलर एनर्जी से बिजली बिल नहीं आ रहा है, बल्कि अब कमाई हो रही है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में गुजरात का मोढेरा पहला सूर्य ग्राम बना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश सोलर के साथ-साथ स्पेस सेक्टर में भी कमाल कर रहा है. हाल ही में भारत ने एक साथ 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है। दिवाली से एक दिन पहले मिली ये कामयाबी एक बड़ा तोहफा है. इससे डिजिटल कनेक्टिविटी (Digital Connectivity) में मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के युवा जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं, वह प्रेरणादायक है।

हैकाथॉन में भी युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि इस दशक को भारत पर कब्जा कर लें। इस काम की कमान आईआईटी के छात्रों ने संभाली है। मन की बात में पर्यावरण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसकी रक्षा के लिए जान देने वाले लोगों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण के अनुकूल जीवन में जागरूकता बढ़ी है।

पीएम मोदी ने कोयंबटूर में अनाइकट्टी की आदिवासी महिलाओं के टेराकोटा टी-कप बनाने के प्रयासों की भी सराहना की। पीएम ने वायो बिलेज पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित मिशन लाइफ की भी शुरुआत की गई है। मिशन लाइफ का मतलब एक ऐसी जीवन शैली है जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है। पीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस है। यह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का भी अवसर है।

इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। ऐसा ही भाव खेलों में भी देखने को मिला है। पीएम ने कहा कि देश 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाएगा। साथ ही कहा कि देश ने पिछले साल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी विरासत और गौरव को मनाने के लिए इसकी शुरुआत की थी। पीएम ने कहा कि लॉर्ड बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लाखों लोगों को एकजुट किया था।

इसके साथ ही उन्होंने भारत की आजादी और आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। हम उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं। 8 नवंबर को गुरु पर्व है। गुरु नानक का प्रकाश पर्व हमारी आस्था के लिए जितना महत्वपूर्ण है, उससे हमें भी सीखने को मिलता है। गुरु नानक देव जी ने अपना जीवन मानवता के लिए समर्पित कर दिया। दशकों के इंतजार के बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) का निर्माण देखना भी सुखद है। हमें अपने गुरुओं के विचारों से निरंतर सीखते रहना चाहिए।

Tags

Next Story