मनोज तिवारी ने कपिल सिब्बल के बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोले ऐसे नेता 'मोदी फोबिया' से बाहर नहीं आ पाए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर तंज कसा है। जिसके बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कपिल सिब्बल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे नेता मोदी फोबिया से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कपिल सिब्बल जैसे जो और नेता हैं वो मोदी फोबिया से बाहर नहीं आ पाए हैं। सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है फिर भी कपिल सिब्बल साहब को कोई दिक्कत है तो मैं अभी एक चार्ट बनाकर उनको दे देता हूं ताकि उनको जानकारी मिल सके।
कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
कपिल सिब्बल ने रविवार (12 अप्रैल) को ट्वीट कर लिखा कि 'मोदी जी राजनीति एक रियलिटी शो है, सिर्फ लाइट एंड साउंड का शो नहीं। 30 अप्रैल तक लॉकडाउन किया जाएगा..
हमे सूचित करें, इन राष्ट्रीय योजना के बारे में...
1- देश के गरीब लोगों को नकद (₹5000/ परिवार) तक पहुंचाएं
2- सभी मेडिकल स्टाफ की रक्षा करना
3- प्रवासियों (भोजन आदि) की मदद करना
4- महामारी का सांप्रदायिकरण रोकें'।
Modiji
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 12, 2020
Politics is a :
Reality show
not
A son et lumiere'
With lockdown till April 30
Inform us :
of a National Plan to :
1) reach cash ( ₹5000/family ) to the poorest
2) protect all medical practitioners
3) help migrants ( food etc )
4) stop communalisation of pandemic
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS