रक्षा समिति की बैठक से राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसदों ने किया वॉकआउट, LAC के मुद्दे पर रखी थी चर्चा की मांग

संसदीय रक्षा कमेटी (Defence Parliamentary Committee) की बैठक से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई अन्य सांसदों ने वॉकआउट कर दिया। बैठक के दौरान राहुल गांधी ने एलएसी के मुद्दे पर चर्चा की मांग रखी थी। लेकिन उनकी मांग को समिति ने खारिज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चर्चा की मांग की, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति नहीं दी और वे बैठक से बाहर चले गए।
राहुल गांधी पहले भी वाकआउट कर चुके हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने रक्षा समिति की बैठक से वाकआउट किया था। उस समय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कमेटी को डिफेंस यूनिफॉर्म की जानकारी दे रहे थे। तब राहुल ने उन्हें रोका और कहा कि लद्दाख में हमारी क्या तैयारी है। चीन के खिलाफ हमारी रणनीति क्या है। इस पर चर्चा होनी चाहिए।
वहीं इसके बाद जब कमेटी के अध्यक्ष जुएल ओराम ने राहुल को बीच में बोलने से रोका, तो राहुल बैठक छोड़कर चले गए। उनके साथ कांग्रेस के कई सांसदों ने भी वॉकआउट कर दिया। बाद में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें बैठक में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। जो कि गैर-लोकतांत्रिक है और उनके अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।
राहुल गांधी हमेशा रक्षा समिति की बैठख में बॉर्डर पर भारत की स्थिति के मुद्दे को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार पर बॉर्डर के मुद्दे और एलएसी को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि चीन ने भारत की सीमा में घुसकर काफी जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन पीएम मोदी चीन से डरते हैं, इसलिए वह कुछ नहीं करते हैं। राहुल ने एक ट्वीट कर न्यूजपेपर की कटिंग भी शेयर की थी। जिसमें मोदी सरकार पर देश को कमजोर करने का आरोप लगा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS