जम्मू-कश्मीर: पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला बोले, 'The Kashmir Files' फिल्म में कई झूठी चीजों को किया गया पेश

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनी बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर तरह तरह के बयान सामने आ रहे हैं इसी बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Former Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah) ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कई तरह की छूट दिखाए गए हैं। इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार तारीफ कर रही है। एक हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म में कई तरह के झूठ दिखाए गए हैं। जब जम्मू कश्मीर से पंडितों के निकलने का दौर शुरू हुआ था। उस दौरान फारूक अब्दुल्लाह यहाँ के मुख्यमंत्री नहीं थे। उस समय यहां पर राज्यपाल का शासन था यानी कि राष्ट्रपति शासन लागू था और देश में वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन हासिल था।
उन्होंने कुलगाम में एक रैली के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह साफ नहीं है कि यह एक फिल्म है या डॉक्यूमेंट्री है। उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीरी पंडित अकेले नहीं है, जिन्हें यहां से पलायन करना पड़ा। इस दौरान यहां पर सेसिख और मुस्लिम भी मारे गए थे।
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी पार्टी ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापस लाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की कोशिश की थी और जारी है। अगर इस तरह की फिल्में बनती है, तो फिल्म बनाने वालों को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग वापस आए। फिल्म के निर्माता कश्मीरी पंडितों की वापसी नहीं चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS