महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद रणदीप सुरजेवाला बोले- मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती

महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद रणदीप सुरजेवाला बोले- मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती
X
महाराष्ट्र में सियासत उलटफेर हुआ और आज राजभवन में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई है।

देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह करीब आठ बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेकर सभी को चौंका दिया है। क्योंकि कल तक राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने वाले थे। लेकिन रातों रात महाराष्ट्र में सियासत उलटफेर हुआ और आज राजभवन में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बनाई है। इसके बाद विपक्ष के नातओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। सरकार गठन के लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ट्वीट कर लिखा कि मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती। इसे कहते हैं-: जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी। इसके अलावा उन्होंने कुछ क्लिप भी शेयर की हैं जिसमें पीएम मोदी ने एनसपी को करप्ट पार्टी करार दिया है।

राज्यपाल फिर साबित हुए शाह के 'हिटमैन

अब ये साबित हो गया कि भाजपा देश के लोकतंत्र की सुपारी ले चुकी है। राज्यपाल एक बार फिर शाह के 'हिटमैन' साबित हुए हैं।

1. राष्ट्रपति शासन कब हटा?

2. रातोंरात कब दावा पेश किया ?

3. कब विधायकों की सूची पेश की?

4. कब विधायक राज्यपाल के समक्ष पेश हुए?

5. चोरों की तरह शपथ क्यों दिलाई?



अकेले अजित पवार भाजपा के साथ

कांग्रेस नेता दिग्जिवय सिंह ने कहा कि यह संविधान का मजाक बना रहा है, भाजपा ने गोवा, मेघालय और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही किया। राकांपा का कोई भी विधायक इसका समर्थन नहीं करेगा, अजित पवार अकेले उनके साथ गए हैं।

अजित पवार ने महाराष्ट्र और शिवाजी महाराजा को धोखा दिया

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार वकील से मिलने के बहाने बाहर गए थे। सत्ता और पैसे के दम पर पूरा खेला हुआ है। अजित पवार के मन में चोर छिपा था वह नजर नहीं मिला पा रहे थे। अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला है। अजित पवार और उनके साथियों ने छत्रपति शिवाजी का नाम बदनाम किया है। आज सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी।

अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया

महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कल नौ बजे तक अजित पवार हमारे साथ थे। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि भाजपा के साथ चले गए। संजय राउत ने कहा कि अजित पवार और उनके साथ गए विधायकों ने महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज को बदनाम किया है। अजित पवार ने महाराष्ट्र को धोखा दिया है। उनके मन में पाप छिपा था जिसकी वजह से वह कल हमसे नजरे नहीं मिला रहे थे। उससे हमें शक भी हुआ था।

अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि भाजपा को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है। भाजपा को समर्थन देना का फैसला एनसीपी का नहीं है, अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी। वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था। हमें 161 विधायक मिले, लेकिन शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से उन्होंने विकल्प के बारे में बात करना शुरू कर दिया था। 2.5-2.5 साल के फॉर्मूले की बात होने लगी थी। चंद्रकांत ने कहा कि अब संजय राउत को कम से कम चुप रहना चाहिए। उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया है।

एनसीपी का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबकि राकांपा प्रमुख शरद पवार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार के गठन के लिए चर्चा का हिस्सा थे, उन्होंने अजित पवार को अपनी सहमति दी थी। अजित पवार एनसीपी के संसदीय बोर्ड के नेता हैं और एनसीपी का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता है।

भाजपा को 170 विधायकों का समर्थन हासिल

भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ अपना बहुमत साबित करेंगे। अजित पवार ने अपने विधायकों के समर्थन के बारे में राज्यपाल को एक पत्र दिया है। चूंकि वह राकांपा के विधायक दल के नेता हैं, जिसका मतलब है कि सभी राकांपा विधायकों ने हमारा समर्थन किया है।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story