Nagpur Blast: नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण धमाका, 9 लोगों की मौत, कई घायल

Nagpur Blast: पिछले हफ्ते पुणे में स्पार्क कैंडल बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस आग की घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के एक हफ्ते बाद अब नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भयानक विस्फोट हुआ है। रविवार सुबह करीब 9 बजे हुए इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि यह विस्फोट उस वक्त हुआ जब कंपनी गोला-बारूद बना रही थी। इस बीच, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Maharashtra | There has been a blast in the Solar Explosive Company in Bazargaon village of Nagpur, this blast happened at the time of packing in the cast booster plant in the Solar Explosive Company. More details awaited: Nagpur Rural Police
— ANI (@ANI) December 17, 2023
मामले की जांच जारी
नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी रक्षा क्षेत्र के लिए गोला-बारूद बनाती है। यह कंपनी नागपुर के बाजारगांव गांव में स्थित है। कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग का काम होता है। उसी समय अचानक विस्फोट हो गया। रविवार सुबह 9 बजे हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। यह कंपनी रक्षा क्षेत्र से जुड़े गोला-बारूद के निर्माण में लगी हुई है। इसमें भारी मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। संभव है कि यह विस्फोट इसी केमिकल के कारण हुआ हो। यह आग वास्तव में किस कारण से लगी यह जांच के बाद साफ होगा।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर
घटना की जानकारी मिलने के बाद नागपुर ग्रामीण पुलिस मौके पर आई। बचाव दल भी अंदर दाखिल हुआ। दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चला कि सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला बारूद सप्लाई कर रही है। यह घटना तब हुई जब नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा था। इस घटना का असर सोमवार को हॉल में महसूस किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS