तेलंगानाः माओवादियों ने अपहरण के बाद की TRS नेता की हत्या

तेलंगाना के खम्मन जिले में माओवादियों ने अपहरण के बाद टीआरएस के एक नेता की हत्या कर दी। माओवादियों ने हत्या के बाद शवको खम्मन के एक गांव में फेंक दिया। बता दें कि तीन दिन पहले (बीता सोमवार) माओवादियों ने टीआरएस नेता का अपहरण कर लिया था।
Telangana: TRS leader Nalluri Srinivas Rao who was kidnapped by Maoists three days ago was found murdered today in Puttapadu village of Sukma District, Chattisgarh.
— ANI (@ANI) July 12, 2019
माओवादियों ने टीआरएस नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण चेरला मंडल के पास से हुआ था। पुलिस का कहना है कि स्थानीय आदिवासियों के साथ खेती को लेकर टीआरएस नेता का विवाद चल रहा था। एन श्रीनिवास राव का भंडारी कोठागुडेम के माओवादियों ने अपहरण किया था।
इससे पहले श्रीनिवास की पत्नी दुर्गा ने बताया था कि करीब दस-पंद्रह अज्ञात लोगों ने उनके पति को हथियार और लाठी-डंडे से पीटा फिर घर से घसीट ले गए। जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझपर बंदूक तान दी। हमें अपने घर से बाहर निकलने नहीं दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS