देश में आज मनाया जा रहा है शहीद दिवस, PM मोदी समेत इन नेताओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

देश में आज मनाया जा रहा है शहीद दिवस, PM मोदी समेत इन नेताओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
X
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव (Sukhdev) और राजगुरु (Rajguru) ने भारत के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh), सुखदेव (Sukhdev) और राजगुरु (Rajguru) ने भारत के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी। आज उनकी शहादत के लिए उन्हें नमन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को 'शहीद दिवस' (Martyrs Day) के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए मर मिटने का इन शहीदों का जज्बा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "शहीद दिवस पर भारत माता के अमर सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए मर मिटने का उनका जज्बा देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!"

इस दौरान अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे मजबूत स्तंभ हैं जिनकी देशभक्ति व मातृभूमि के प्रति समर्पण ने न सिर्फ जीते जी जन-जन में विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध स्वाधीनता की अलख जगाई बल्कि उनका बलिदान आज भी हर भारतीय को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता है।"

वहीं कांग्रेस नेता ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु वो विचार हैं जो सदा अमर रहेंगे। जब-जब अन्याय के ख़िलाफ़ कोई आवाज़ उठेगी, उस आवाज़ में इन शहीदों का अक्स होगा। जिस दिल में देश के लिए मर-मिटने का जज़्बा होगा, उस दिल में इन तीन वीरों का नाम होगा।"

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "देश के स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। देश के इन वीरों के अमर बलिदान का हर देशवासी सदा ऋणी रहेगा।"

गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में 23 मार्च 1931 को फांसी पर लटका दिया गया था। उनकी शहादत को नमन करने लिए आज का दिन देश में 'शहीद दिवस' के रूप में मनाया जाता है।

Tags

Next Story