तेलंगाना में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

तेलंगाना में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
X
तेलंगाना में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लघंन करने वालों (violators) पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरे देश में संक्रमण का महामारी (Coronavirus) तेजी से प्रसार होता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना वायरस से पीड़ित राज्य काफी हिदायत बरत रही है। वहां के पुलिस लोगों को सख्ती से लॉकडाउन (Lockdown-3.0) का पालन करवा रही है।

साथ ही राज्य सरकार भी लगातार जनता से अपील कर रही है कि इस संक्रमण के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलें। हालांकि, कई जगहों पर लोग पूरी तरह से नियमों का पालन कर रहे हैं। बावजूद केस में बढ़ती रफ्तार के साथ मरने वाले मरीजों की भी रफ्तार बढ़ते ही जा रही है।

इसके चलते कई राज्यों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना, थूकना और बेवजह निकलने पर कानूनी नियम लगा दिए गए गए हैं। इस बीच तेलंगाना सरकार ने भी मास्क को लेकर सख्त कदम उठाया है। प्रदेश में पहले से ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना (Mask Wearing) अनिवार्य है।

Also Read- महाराष्ट्र में 31 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

बावजूद कई लोगों की लापरवाही सामने आई हैं। इसलिए तेलंगाना सरकार ने नियम का उल्लंघन करने वालों पर एक हजार रुपये जुर्माने (Penalty) का प्रावधान किया है। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार को कहा कि सभी को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

अगर कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की सीमा को 29 मई तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन रखी है।

Tags

Next Story