Video: मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर पहुंची 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri West) इलाके में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महालक्ष्मी एस्टेट के पीछे चित्रकूट स्टूडियो से निकले धुएं का बड़ा बादल आसमान की तरफ जा रहा है। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।
Big fire off andheri link road near chitrakoot grounds plz stay away from link road so that fire brigade can reach the spot @mumbaitraffic @m_indicator @richapintoi @DoctorLFC @VikasKalantri @jkd18 @Harneetsin @SachinKalbag @Sanjana_04 @MandarSawant184 @AskDrShashank @nnatuTOI pic.twitter.com/l8nFc7C23u
— ANDHERI LOKHANDWALA OSHIWARA CITIZEN'S ASSOCIATION (@AndheriLOCA) July 29, 2022
मुंबई फायर ब्रिगेड विभाग के बयान के मुताबिक, अंधेरी वेस्ट इलाके के स्टार बाजार से करीब 4 बजकर 30 मिनट पर लेवल 2 में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हो गईं। आग एक 1000 स्क्वायर फीट की दुकान में लगने की मिली थी। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
खबरों के मुताबिक, अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पीछे डीएन नगर पर घटना हुई। रिपोर्टों से पता चलता है कि आग एक अस्थायी रूप से बने सजावटी पंडाल में लगी है। उन्होंने बताया कि अंधेरी खेल परिसर के बगल में चित्रकूट मैदान में बनी फिल्म में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि आग इलाके की एक दुकान में लगी थी। लेकिन बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह एक फिल्म के सेट पर थी। मौके से काले धुएं के गुबार उठते देखे गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS