Iran Fire Incident: ईरान के नशामुक्ति केंद्र में लगी भीषण आग, 32 लोगों की मौत, 16 घायल

Iran Fire Incident: पूर्वी ईरान में एक नशा मुक्ति केंद्र में आज आग लग जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी प्रांत के डिप्टी गवर्नर मोहम्मद जलाई ने दी है। देश की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित लैंग्राउड शहर के अस्पतालों में 16 घायल लोगों को भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
आग के कारणों का पता नहीं चला
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शहर के मुख्य न्यायाधीश इस्माइल सादेघी ने जांच शुरू कर दी है। केंद्र की क्षमता 50 लोगों के लिए थी। सादेघी ने कहा कि केंद्र के प्रबंधक सहित कई संदिग्धों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हवा में धुएं का विशाल गुबार देखा गया है। साथ ही, आग पर काबू के लिए पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची थी और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वहीं, लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।
ईरान में 173 लोगों को फांसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ड्रग्स पर ईरान (Iran) ने 2020 के दौरान अफगानिस्तान से होने वाली वैश्विक हेरोइन (Heroin) और मॉर्फिन की बरामदगी का 47 फीसदी हिस्सा बनाया। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जून की एक रिपोर्ट में कहा कि ईरान ने इस साल नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के दोषी कम से कम 173 लोगों को फांसी दे दी है। अधिकार समूह ने कहा कि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक था। इससे पहले अगस्त में तेहरान के ग्रैंड बाज़ार में आग लग गई, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS