Delhi Fire: दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर

Delhi Fire: दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर
X
Delhi Fire: दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां पहुंची हैं।

Delhi Fire: दिल्ली से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई है। फायर ब्रिगेड की तकरीबन 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी आग बुझाने की कोशिश मे जुटे हुए हैं।

इससे पहले भी हुई आग की घटनाएं

इससे पहले भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग (Fire) लगने की घटना सामने आई थी। यहां पर उद्योग नगर के पीरागढ़ी (Peeragarhi) इलाके में एक फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियों और 170 फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई थी।

महिंद्र एन्क्लेव में भी लगी थी आग

इससे पहले मंगलवार रात दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा एन्क्लेव (Mahindra Enclave) में एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। इसमें एक 86 वर्षीय एक महिला, एक लड़की और एक पालतू कुत्ता फंस गया था। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़िया पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इन तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Tags

Next Story