Delhi Fire: शकरपुर में इमारत में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 26 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Delhi Fire: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार देर रात आग लगने से 40 साल की एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और डीएफएस कर्मियों ने 26 लोगों को बचाया। वहीं, कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी बालकनियों ने छलांग लगा दी।
दमकल विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा आग इमारत के पार्किंग क्षेत्र में लगी। विभाग को रात करीब एक बजे फोन आया कि कार पार्किंग वाली चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई है। गर्ग ने कहा कि शुरुआत में तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। लेकिन बाद में जब अग्निशमन सेवाओं को इमारत में और लोगों के फंसे होने की सूचना मिली तो पांच और गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घटनास्थल पर कुल आठ फायर टेंडर मौजूद थे। आग ने इमारत से बाहर निकलने वाले रास्ते को बंद कर दिया था।
#WATCH | One woman died after a fire broke out at a residential building in the Shakarpur area of East Delhi last night. Fire brigade reached the spot, rescued 26 people and doused the fire: Delhi Fire Service pic.twitter.com/XbKZ0TG56j
— ANI (@ANI) November 14, 2023
अतुल गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 31 लोगों में से 26 को दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा बचाया गया। इसके अलावा, पांच लोगों ने बालकनियों से छलांग लगा दी, जबकि 10 लोगों को तुरंत जीटीबी, एलबीएस और हेडगेवार अस्पतालों में ले जाया गया। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई। इसे शुरू में डीएफएस द्वारा बचाया गया था। उन्होंने कहा कि एक डीएफएस कर्मी, जिसकी पहचान समय सिंह के रूप में हुई है, को सांस लेने में समस्या हो रही थी, वह भी घायल हो गया और उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS