Delhi Fire: कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू

Delhi Fire: कनॉट प्लेस की गोपालदास बिल्डिंग में आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू
X
Delhi Fire: दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

Delhi Fire: दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है। इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई है। आगे की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची। गोपाल दास बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर आग लगी है। इसी वजह से कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई।

आग लगने से मचा हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोपालदास बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। आग लगने के बाद बहुमंजिला इमारत से लोग चीखते हुए भागने लगे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इमारत से लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दमकल विभाग ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए आग पर काबू पा लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में नजर आ रहा है कि इमारत में भयंकर आग लगी हुई थी और आग की लपटें दूर से भी साफ दिखाई दे रही थी। अधिकारी यह भी जांच करने में जुटे हुए हैं कि आग लगने का कारण क्या था।

Tags

Next Story