मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं पर लगा प्रतिबंध, जानिए वजह

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं पर लगा प्रतिबंध, जानिए वजह
X
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 5 जनवरी तक बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पढ़िये मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला क्यों लिया है।

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके कारण से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने पांच जनवरी तक बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं और रोगियों को मंदिर परिसर नहीं लाने की अपील की है। दरअसल, नववर्ष के मौके पर यह भीड़ और अधिक हो सकती है, इसके कारण से भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें श्रद्धालु

दरअसल, पिछली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर परिसर में दर्दनाक हादसा हो गया था। इस हादसे में एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की भीड़ में दबाव के कारण मौत हो गई थी। इसको लेकर मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने शुक्रवार को लोगों से अपील की है। उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि आगामी पांच जनवरी तक बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और रोगी व्यक्तियों को कृपया करके मंदिर में न लाएं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए सभी दर्शनार्थियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी आग्रह किया है।

Tags

Next Story